आइए अपने आईक्यू (IQ) का परीक्षण करें। Let's test your IQ

चित्र
इन प्रश्नों में दो या अधिक वस्तुओं के परस्पर सम्बन्ध पर विचार किया जाता है। परस्पर सम्बन्ध पर आधारित ये प्रश्न निम्नलिखित प्रकार से पूछे गए हैं- शब्द-सम्बन्ध आधारित प्रथम प्रकार :- प्रथम प्रकार के प्रश्न में दो शब्द दिए जाते हैं,  जिनमें कोई सम्बन्ध नही होता है। प्रश्न में एक तीसरा शब्द भी दिया रहता है, जिसके लिए ऐसा चौथा शब्द ज्ञात करना होता है, जो तीसरे शब्द के साथ वही सम्बन्ध रखता हो जो प्रथम दो शब्दों में जैसे प्रकाश का अंधकार के साथ वही सम्बन्ध है जो विद्वान  के साथ? (a) चालाक (b) होनहार (c) मूर्ख (d) वाचाल उत्तर-(c) उपर्युक्त उदाहरण में प्रकाश का अंधकार के साथ  विपरीत सम्बन्ध है, अतः विद्वान के विपरीत अर्थ वाला शब्द ही उपयुक्त विकल्प होगा। स्पष्ट है कि विद्वान का विपरीतार्थक सही उत्तर होगा।

2 बेस्ट ऑनलाइन कौरसेस बिल्कुल फ्री जो आपके जॉब और ऑनलाइन Earning में हेल्प करेगा ।

ये जो मुश्किल समय पूरे दुनिया मे आया है इस समय अगर कोई survive कर पा रहा है तो पैसे की वजह से अगर कोई डोनेट कर पा रहा है तो पैसे की वजह से सीखने का ये सही समय है। तो आप के लिए हम लाये है 2 बेस्ट कोर्सेज जो बिल्कुल फ्री है जो आप हिंदी और इंग्लिश में इन कोर्सेस को मात्र 5 दिनों में कम्पलीट कर सकते है अपने, फैमिली और दोस्तों के कैरियर को नई उड़ान दे सकते हो Lockdown में अपने कीमती समय को यूज़फूल बनाने के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है। नई नई स्किल को सीखते रहना चाहिए। इस लिस्ट में पहला कोर्स है।

1) Game Development without coding (2D game)

मोबाइल के लिए खेल विकास पिछले कुछ वर्षों से चलन में है।  गेमिंग स्तर को नए स्तर पर ले जाने के लिए मोबाइल के खेल विकास में एकीकृत हैं।  2 डी गेम डेवलपमेंट से लेकर 2 डी एडवांस्ड गेम्स तक, टेक्नोलॉजी में काफी बदलाव आया है।  इससे पहले, Android के लिए गेम डेवलपमेंट अस्तित्व में आया क्योंकि iOS की सीमाएं थीं।  लेकिन आज का युग बदल गया है।  उद्योग में हजारों गेम हैं, दोनों Android और iOS उपयोगकर्ताओं के लिए। Click to see 2D Game 

इस कोर्स से आप हर प्रकार के 2D गेम बनाना सिख सकते है। जो बिना कोई कोडिंग के फ्री ऑफ कॉस्ट अगर आप कोई 2D गेम बनाते है और उसे Google Play store पर अपलोड कर देते हो और अगर उस पर 30 से 40 हज़ार तक डाउनलोड होते है तो आप हर महीने 20 से 25 हजार तक कमा सकते है। आपको को बस एक बार गेम बना के Google Play store पे अपलोड कर देना है जब तक आपके एक्टिव यूजर रहेंगे तब तक आप Google के ऐड से पैसे कमाते रहोगे।

इस कोर्स के लिए आपको UDEMY.Com पर जाना होगा। Udemy Inc.  एक अमेरिकी ऑनलाइन शिक्षण मंच है। जो प्रोफेशनल वयस्कों और छात्रों के उद्देश्य से बनाई गई है.. छात्र नौकरी से संबंधित कौशल में सुधार के साधन के रूप में कोर्सेज लेते हैं। 

Udemy.com पर जाए Search कैरिये Game Development ---->Filter---->Price---->Free---Language---->Hindi Click here to go directly on enrollment page.

आपके सामने Game Development with Construct 2/3 master course आ जायेगा ये कम्पलीट 9 घंटे का कोर्स है। 14151 प्लस स्टूडेंट इस कोर्स में enroll किया है और काफी अच्छी रेटिंग दी है इस कोर्स के बाद आप हर प्रकार के 2D गेम बना सकेंगे और उसे Google Play Store पे upload कर के अच्छे पैसे कमा सकेंगे हा आपको सर्टिफिकेट नही मिलेगा क्योंकि Udemy में कोई भी फ्री कोर्स के लिए सर्टिफिकेट नही मिलता है सर्टिफिकेट के लिए उस कोर्स को परचेस करना होता है ऑनलाइन अरनिंग के आपको स्किल ही काफी है। 


2) Python programming language.

Python एक सामान्य प्रयोजन वाली प्रोग्रामिंग भाषा है,  इसका उपयोग कई अलग-अलग चीजों के लिए किया जा सकता है।  Python का इस्तेमाल वेब डेवलपमेंट, AI, मशीन लर्निंग, ऑपरेटिंग सिस्टम, मोबाइल एप्लिकेशन डेवलपमेंट और कुछ वीडियो गेम्स के लिए किया जाता है। लगभग सभी बड़ी कंपनिया Python programming language यूज़ करती है  जैसे Netflix, Google, Dropbox, Instagram, Spotify etc. ये कोर्स आप swayam.gov.in पर बिल्कुल फ्री ऑफ कॉस्ट सिख सकते है।

SWAYAM भारत सरकार द्वारा शुरू गया एक कार्यक्रम है, जिसे शिक्षा नीति के तीन कार्डिनल सिद्धांतों, पहुंच, इक्विटी और गुणवत्ता को प्राप्त करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।  इस प्रयास का उद्देश्य सबसे अधिक वंचितों सहित सभी को सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संसाधन लेना है। SWAYAM उन छात्रों के लिए डिजिटल डिवाइड को पाटने का प्रयास करता है जो अब तक डिजिटल क्रांति से अछूते रहे हैं और ज्ञान अर्थव्यवस्था की मुख्यधारा में शामिल नहीं हो पाए हैं। यहां आप फ्री में C++, JAVA, Linux जैसे programming language हिंदी में बिल्कुल फ्री सिख सकते है। कोडिंग और प्रोग्रामिंग करियर में बेहतरीन कमाई की संभावना बढ़ाता है। Coding से संबंधित नौकरियों के लिए मांग मजबूत बनी हुई है। Coding की क्षमता समस्या-समाधान के लिए नया दृष्टिकोण देती है। कोड सीखने से कैरियर में फ्लेक्सीबिलटी आता है।

इसके लिए आपको swayam.gov.in पर जाना होगा और आपको search में Hindi डाल के सर्च करना है click on Python 3.4.3 Hindi फिर Join पर click कर के Sign up now करना है। Click to go directly on Join page

इसमे आपको Video और नोट्स दोनो मिलेंगे जिससे आप कोर्स करने में आसानी होगी और जल्दी ही आप Programming language सिख जाएंगे।
आज के लिए बस इतना अगर आप चाहते है कि ऐसे पोस्ट आगे भी आये तो कृपया सब्सक्राइब, Like और शेयर करे जिससे हमें मोटिवेशन मिलेगा अगला पोस्ट करने में।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Google Lens छात्रों (Students) के लिए होमवर्क (Homework) में मदद करने के लिए गणित (Maths) के लिये नया फीचर्स लाया है।

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं जाने पूरा डिटेल्स।How to make money online

आइए अपने आईक्यू (IQ) का परीक्षण करें। Let's test your IQ

banner