कॅरोना संकट के बीच भारतीय रेलवे आप की यात्रा को और आरामदायक बनाने के लिए बड़ा कदम उठाने जा रही है। इसी कड़ी में यात्रियों के सहुलियत के लिए रेलवे ने एक बड़ा प्लान बनाया है। दरअसल अब स्लीपर क्लास को इकोनोमिकल A/C कोच में बदलने की तैयारी की जा रही है। खास बात ये है कि इसका आम लोगो के जेब पर बहोत ज्यादा प्रभार नही पड़ेगा । रिपोर्ट के मुताबिक आम नागरिकों को कम किराये में A/C कोच में सफर करने का सुविधा देने के मकसद से रेलवे ये कदम उठाने जा रहा है।
इंडियन एक्सप्रेस न्यूज़ के मुताबिक इसकी मैनुफैक्चरिंग कपूरथला रेल फैक्ट्री में किया जा रहा है। पहले चरण में ऐसे 230 कोच बनाए जा रहे है। हर कोच को बनाने में करीब 3 करोड़ तक का खर्च आ सकता है। ये रेलवे के मौजूदा A/C 3 टियर क्लास कोच की मैन्युफैक्चरिंग के कॉस्ट से 10% ज्यादा होगा।
Indian Express News अपग्रेड कोच में मौजूदा 72 बर्थ के बजाय 83 बर्थ होगी इनके लिये एक अलग से डिज़ाइन तैयार किया जा रहा है।
रेलवे को उम्मीद है कि इकोनोमिकल A/C 3 टियर से अच्छी कमाई होगी क्योंकि इसमें ज्यादा से ज्यादा लोग सफर करेंगे इसके अलावा अनारक्षित जनरल क्लास के डब्बो को भी 100 सीट के A/C डब्बों में बदलने की योजना बनाई गई है। रिपोर्ट के मुताबिक 3 टियर नॉन A/C स्लीपर क्लास और गैर-आरक्षित जनरल क्लास के डब्बो को A/C कोच बनाया जाएगा।
सूत्रो के मुताबिक ये सस्ती A/C 3 टियर क्लास होगी। साथ ही इसको अपग्रेड A/C 3 टियर टूरिस्ट क्लास नाम दिया जाएगा वही किराये की बात करे तो यह A/C 3 टियर क्लास और नॉन A/C स्लीपर क्लास के किराए के बीच मे रखा जाएगा।
कोचेस को अपग्रेड करने के पिछे भारतीय रेलवे का मकसद All A/C Module के दिशा में धीरे धीरे आगे बढ़ना है। हालांकि इसके बारे में औपचारिक फैसला होना अभी बाकी है । बेहतर स्पीड और सुरक्षा के लिए दोनों तरह के कोच LSP प्लेटफार्म पर बनाई जाएगी ।
आपको बता दे इसके पहले साल 2004 और 2009 के बीच मे भी इकोनोमिकल A/C टियर क्लास डब्बों को तैयार करने की योजना बनाई गई थी जिसके बाद में गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेने लॉन्च हुई थी यात्रियों ने इनमे सफर के दौरान परेशानी की बात कही थी साथ मे दूसरी दिक्कतें भी होने लगी इसके चलते रेलवे ने बड़ा कदम उठाते हुए इसका प्रोडक्शन बंद करा दिया था और अब रेलवे फिर से ऐसा ही प्लान ले कर आ रही है। अब देखना होगा कि अपने इस प्लान में कितनी सफलता मिलती है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubt or query and any suggestion to improve us. Please let me know. Thank you for your valuable time.