आइए अपने आईक्यू (IQ) का परीक्षण करें। Let's test your IQ

चित्र
इन प्रश्नों में दो या अधिक वस्तुओं के परस्पर सम्बन्ध पर विचार किया जाता है। परस्पर सम्बन्ध पर आधारित ये प्रश्न निम्नलिखित प्रकार से पूछे गए हैं- शब्द-सम्बन्ध आधारित प्रथम प्रकार :- प्रथम प्रकार के प्रश्न में दो शब्द दिए जाते हैं,  जिनमें कोई सम्बन्ध नही होता है। प्रश्न में एक तीसरा शब्द भी दिया रहता है, जिसके लिए ऐसा चौथा शब्द ज्ञात करना होता है, जो तीसरे शब्द के साथ वही सम्बन्ध रखता हो जो प्रथम दो शब्दों में जैसे प्रकाश का अंधकार के साथ वही सम्बन्ध है जो विद्वान  के साथ? (a) चालाक (b) होनहार (c) मूर्ख (d) वाचाल उत्तर-(c) उपर्युक्त उदाहरण में प्रकाश का अंधकार के साथ  विपरीत सम्बन्ध है, अतः विद्वान के विपरीत अर्थ वाला शब्द ही उपयुक्त विकल्प होगा। स्पष्ट है कि विद्वान का विपरीतार्थक सही उत्तर होगा।

अब इंडियन रेलवे स्टेशन होंगे वर्ल्ड क्लास। रेलवे ने परियोजना के मास्टर प्लान को दी मंजुरी.

अगले कुछ सालों में आप नई दिल्ली (New Delhi) रेलवे स्टेशन को पहचान नही पायेंगे हम ऐसा इसलिए कह रहे क्योंकि भारतीय रेलवे ने इसकी सूरत बदलने की तैयारी कर चुकी है रेलवे भूमि विकास प्राधिकरण (RLDA) ने रेलवे स्टेशन का री डेवलपमेंट करने के लिए निजी कंपनियों और एजेंसियों से बोली मंगाई है। रेलवे का कहना है कि नई दिल्ली स्टेशन को डेवलपमेंट करने में लगभग 4925 करोड़ का खर्च आएगा। रेलवे स्टेशन को बिल्कुल एयरपोर्ट के तर्ज पर तैयार करने की योजना है। री डेवलपमेंट के बाद इन स्टेशनों पर क्या बदल जाएगा आओ  इस पर नजर डालते है।

1) नया रेलवे स्टेशन वर्ल्ड क्लास, रिटेल, कमर्शियल, और हॉस्पिटैलिटी बिज़नेस का एक बड़ा हब होगा।
2) नए रेलवे स्टेशन में सभी जरूरी और आधुनिक सुविधाएं होंगी।
3) इस प्रोजेक्ट में कमर्शियल कंपोनेंट का बड़ा विस्तार होगा।
4) इसमे 5 सितारा होटल्स, बजट हॉटेल्स और सर्विस अपार्टमेंट बनेगे, जो करीब 30 एकड़ पर बनाए जाएंगे।
5) प्लेटफार्म को इस तरह से डिज़ाइन किया जाएगा कि यात्रियों को वहां पहुचने में आसानी हो और भीड़भाड़ का कम से कम सामना करना पड़े।
6) यात्रियों के लिए लाउंज, फ़ूड कोर्ट और रेस्ट रूम्स का भी इंतजाम होगा।
7) ये सभी एक एलिवेटेड रोड नेटवर्क के जरिये जुड़े होंगे, जिसमे कई एंट्री और एग्जिट द्वार होंगे।
8) स्टेशन में एक मल्टीलेवल पार्किंग की भी सुविधा होगी।
9) स्टेशनों पर नेचुरल लाइट और वेंटिलेशन का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
10) स्टेशन पर आने जाने के लिए अलग अलग रास्ते बनाये जाएंगे।

इस कायाकल्प के बाद पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और नई दिल्ली तथा आस पास के छेत्रो में निवेश की संभावना बढ़ेगी

व्यस्त नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय ट्रांजिट हब में परिवर्तित करें।  उत्तर रेलवे के साथ रेलवे भूमि विकास प्राधिकरण (RLDA) का उद्देश्य सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) पर राष्ट्रीय राजधानी में व्यस्त रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास करना है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आरएलडीए ने पहले ही विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर), बोली दस्तावेजों और महत्वाकांक्षी परियोजना के कार्यान्वयन के लिए मास्टर प्लान पर काम करना शुरू कर दिया है।

ज्यादा जानकारी और रेलवे के नए आने वाले स्टेशन के प्रोजेक्ट को देखे।Click to see new project by Railway

अब हर ट्रेन में मिलेगा खाना ब्रेकफास्ट (Breakfast), लंच-डिनर (Lunch - Dinner)

अब Train में Waiting का System खत्‍म, इन रूटों पर मिलेगा केवल Confirm टिकट.

रेलवे का बडा कदम अब स्लीपर और जनरल क्लास में भी होगा A/C कम खर्च में यात्री कर सकेंगे आरामदायक सफर।

Waiting/RAC Ticket कन्फर्म ना होने पर Railofy देगा Flight Ticket जाने पूरा डिटेल्स।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Google Lens छात्रों (Students) के लिए होमवर्क (Homework) में मदद करने के लिए गणित (Maths) के लिये नया फीचर्स लाया है।

आइए अपने आईक्यू (IQ) का परीक्षण करें। Let's test your IQ

Waiting/RAC Ticket कन्फर्म ना होने पर Railofy देगा Flight Ticket जाने पूरा डिटेल्स।

banner