आ गया गूगल विरिफाईड कॉल (Google Verified Calls) फ़ीचर्स
ट्रू कॉलर को देगा सीधी टक्कर जी हां गूगल एंड्रॉयड के लिए एक नया फीचर वेरीफाइड कॉल्स (
Google Verified Calls) लेकर आया है
इसकी मदद से यूजर को यह पता लगेगा कि कौन कर रहा है कॉल करने की क्या वजह है और साथ ही साथ यह कॉलर logo भी शो करेगा है आपको बता दें कि फिलहाल इस खास फीचर को भारत के समेत 5 देशो में लांच किया गया है और यह फीचर्स यूजर को Spam कॉल की जानकारी भी देगा।
कंपनी के मुताबिक यह खास फीचर्स को लांच करने का मकसद फर्जी फोन कॉल पर लगाम लगाना है गूगल विरिफाईड कॉल्स को बाजार में पहले से ही पैर जमा चुके ट्रू कॉलर के लिए बड़ा खतरा बताया जा रहा है और कहा यह भी कहा जा रहा है कि गूगल के वेरीफाइड कॉल (
Google Verified Calls) में
ट्रूकॉलर के मुकाबले कहीं ज्यादा फीचर्स भी दिए गए हैं
Click here to see India Today article.
फर्जी कॉल पर लगेगी लगाम
कंपनी के मुताबिक इस खास फीचर को लॉन्च करने का मकसद फर्जी फोन कॉल पर लगाम लगाना है. गूगल का ये फीचर भारत, ब्राजील, स्पेन, ब्राजील, मेक्सिको और अमेरिका में रोलआउट किया गया है.
यही नहीं बिजनेस का वेरिफाइड बैच भी गूगल की तरफ से वेरिफाइ किए गए नंबर पर दिखाई देगा. गूगल का नया फीचर यूजर्स को ये भी बताएगा कि उन्हें बिजनेस कॉल किए जाने का क्या कारण है.
अब तक ये फीचर
TrueCaller ऐप में भी मौजूद नहीं है. गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए बताया कि इसके शुरुआती नतीजे काफी शानदार रहे हैं और यूजर्स को इससे जरूर फायदा होगा.
ऐसे करें इस खास फीचर का यूज
गूगल के पिक्सल सीरीज के डिवाइसेज़ के अलावा कई एंड्रॉयड फोन में Google Phone ऐप बाय डिफॉल्ट डायलर का काम करता है. नया फीचर इन सभी फोन में अगले अपडेट्स के साथ आ जाएगा. अगर आपके फोन में Google Phone ऐप इंस्टॉल नहीं है तो इसे गूगल प्ले से आसानी से डाउनलोड कर लें.
काम होगा आसान
बता दें कि अब तक कॉल का पता लगाने का फीचर फिलहाल
TrueCaller में ही मिलता था, जो अननॉन कॉल्स के बारे में बता था. वहीं अब गूगल Verified Calls के जरिए ही unknown कॉल्स का पता लगा सकेंगे.
गूगल फोन ऐप में इस फीचर के आ जाने से ये फंक्शन यूजर्स का काम काफी हद तक आसान कर देगा. यूजर्स को थर्ड पार्टी ऐप की भी जरूरत नहीं होगी.
फिर चलो देखते है कि गूगल ये नया फ़ीचर्स लोगो को कितना पसंद आता है और इससे लोगों को फायदा कितना मिलता है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubt or query and any suggestion to improve us. Please let me know. Thank you for your valuable time.