PM Kisan Mandhan Yojana Apply : किसानो को मिलेगें सालना 36 हजार रुपए , ये है प्रोसेस
PM Kisan Mandhan Yojana Apply : प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना ( Kisan Mandhan Yojana ) में किसानो को सालाना 36 हजार रुपए मिलेंगे ! लेकिन कई किसानो ( Farmer ) को इस योजना की जानकारी नहीं है ! और वे इस योजना ( Kisan Mandhan ) का लाभ नहीं ले पा रहे है ! प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (
Pradhan Mantri Kisan Mandhan Scheme ) के अंतर्गत किसानो को केंद्रा सरकार की और से ये 36 हज़ार रुपए पेंशन के रूप में दिए जायेंगे !
प्रतिमाह किसानो को केंद्र सरकार की और से किसानो को 3000 रुपए दिए जायेंगे ! सरकार की यह पेंशन योजना किसानो को अपनी वृद्धावस्था में 3000 रुपए मासिक पेंशन उपलब्ध करवाती है ! इस योजना के अंतर्गत पेंशन ( Pension ) प्राप्त करने के लिए प्रतिमाह अंशदान के रूप में कुछ राशि जमा करना होती है !
यह प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (
Kisan Mandhan Yojana ) एक प्रकार की पेंशन योजना है ! जिसका उद्देश्य किसानो को उनकी वृद्धावस्था में सम्मान पूर्वक जीने का अधिकार देना है ! प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना केंद्र सरकार की योजना है ! जिसका लाभ केवल किसान ही ले सकते है !
इस प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (
Pradhan Mantri Kisan Mandhan Scheme ) की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2019 में की है ! इस योजना से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान योजना की शुरुआत की है ! जो किसानो को आर्थिक मदद के रूप में प्रतिवर्ष छः हजार रुपए प्रदान करती है ! किसान ( Farmer )इस योजना में मिलने वाली राशी ( Pension ) का उपयोग निजी कार्यो के लिए भी कर सकते है !
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (
Pradhan Mantri Kisan Mandhan Scheme ) के लिए 18 वर्ष से 40 वर्ष उम्र के किसान आवेदन कर सकते है ! और किसानो को इस योजना का लाभ 60 वर्ष की उम्र में मिलेगा ! वे किसान जो इस योजना (
Kisan Mandhan Yojana ) के अंतर्गत पेंशन ( Pension ) प्राप्त करना चाहते है !
उन्हें इस योजना में कुछ राशी अंशदान के रूप में प्रतिमाह जमा करना होती है ! प्रतिमाह जमा किये जाने वाले अंशदान का निर्णय किसान की आयु पर आधारित होता ! 18 वर्ष के किसान ( Farmer ) को सबसे कम अंशदान करना होता है ! जबकि 40 वर्ष के किसान को अंशदान के रूप में अधिकतम राशी जमा करना होती है !
किसानो को मिलेगें सालना 36 हजार रुपए
यदि कोई किसान इस योजना (
Kisan Mandhan Yojana ) के अंतर्गत प्रतिमाह तय अंशदान राशी जमा करता है ! तो किसान को 60 वर्ष की आयु के बाद प्रतिमाह 3 हजार रुपए की पेंशन ( Pension ) मिलेगी ! यह पेंशन की राशी किसान को आजीवन मिलेगी ! और किसान ( Farmer ) की मृत्यु होने के बाद पेंशन की आधी राशी किसान के जीवन साथी को मिलती है ! अंशदान के रूप में जितनी राशी किसान इस योजना में जमा करते है ! उतनी ही राशी सरकार द्वारा किसानो के लिए जमा की जाती है ! और इसी राशी से किसानो को 60 वर्ष की आयु के बाद पेंशन दी जाती है ! इस योजना (
Pradhan Mantri Kisan Mandhan Scheme ) में सभी किसानो को 3 हजार रुपए महिना पेंशन दी जाएगी !
मानधन योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया
इसके बाद खुलने वाले अगले पेज पर ” Self Enrollment “आप्शन का चयन करे !
इसके बाद अपना मोबाइल नंबर और OTP डाल कर प्रक्रिया को आगे बढ़ाये !
योजना में मांगी गयी सभी जानकारी सही सही भर दे ! और अंतिम पेज पर submit बटन पर क्लिक करे !
इस प्रकार आप घर बैठे बैठे ही प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के लिए आवेदन कर सकते है !
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना की अधिकारिक वेबसाइट –
maandhan.in
इच्छुक किसान ( Farmer ) निम्न प्रकार से प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (
Pradhan Mantri Kisan Mandhan Scheme ) के लिए घर बैठे बैठे ही आवेदन कर सकते है ! किसान आवेदन करते समय ही अपनी बैंक जानकरी भर दे ! ताकि प्रतिमाह अंशदान की राशी स्वत: ही बैंक खाते से कट जाये !
आवेदन करते समय ही किसान की आयु के अनुसार अंशदान की राशी की गणना होती है ! प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना ( Pension ) में न्यूनतम 55 रुपए प्रतिमाह अंशदान की राशी है ! वंही अधिकतम अंशदान की राशी 200 रुपए प्रतिमाह तय की है ! प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना ( Kisan Mandhan Yojana ) में अंशदान की राशी किसान के बैंक खाते से स्वत: ही कट जाती है !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubt or query and any suggestion to improve us. Please let me know. Thank you for your valuable time.